नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Savy Infra Logistics sets IPO: अगर आप किसी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले सप्ताह में गांधीनगर स्थित ईपीसी कंपनी सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं। कंपनी ने रविवार को कहा कि उसने अपने 70 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114-120 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। यह पब्लिक सेक्टर के लिए 21 जुलाई को खुलेगा। सैवी इंफ्रा एंड लॉजिस्टिक्स ने एक बयान में कहा कि आईपीओ 23 जुलाई को समाप्त होगा और कंपनी के शेयर एनएसई इमर्ज पर लिस्ट होंगे।क्या है डिटेल यह आईपीओ पूरी तरह से 58.32 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया इश्यू है। इस आईपीओ से प्राप्त 49 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण और बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट...