किशनगंज, जुलाई 5 -- किशनगंज, संवाददाता। 21 जुलाई से जिले के चकला पुलिस लाइन में नव नियुक्त सिपाहियों का प्रशिक्षण शुरू होगा। जिसमें अररिया जिला बल के 209 पुरुष सिपाहियों का प्रशिक्षण किशनगंज जिला में प्रारंभ होगा। इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सिपाहियों के प्रशिक्षण को लेकर व्यवस्था की जा रही है। वहीं किशनगंज जिला बल के 190 महिला सिपाहियों का प्रशिक्षण बीएसएपी 16 पटना तथा 173 पुरुष सिपाहियों का प्रशिक्षण अररिया में उक्त तिथि से प्रारंभ होगा। वहीं उक्त प्रशिक्षण चकला में बन रहे पुलिस लाइन में हो सकता है। प्रशिक्षण में सभी तरह की प्रक्रियाएं होगी। जिसमें शारीरिक से लेकर शैक्षणिक प्रशिक्षण भी होगा। इसे लेकर पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल व एसपी सागर कुमार ने हाल के दिनों में म...