नई दिल्ली, जुलाई 15 -- IPO News: प्राइमरी मार्केट में एक और कंपनी का आईपीओ दस्कत देने जा रहा है। निवेशकों के पास Savy Infra IPO पर दांव लगाने का मौका है। यह आईपीओ 21 जुलाई को खुल जाएगा। रिटेल निवेशक 23 जुलाई तक इस एसएमई आईपीओ पर दांव लगा सकते हैं। आईपीओ के जरिए कंपनी 58.32 लाख शेयर जारी करेगी। शेयरों का अलॉटमेंट 24 जुलाई को प्रस्तावित है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में 28 जुलाई को हो सकती है।क्या है प्राइस बैंड? Savy Infra IPO का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 2,88,000 रुपये का दांव लगाना होगा। यह भी पढ़ें- 1 दिन में 77% सब्सक्राइब, GMP अभी से दिखा रहा है हर शेयर पर Rs.116 का फायदाग्रे मार्केट में क्या है कंप...