बरेली, जनवरी 16 -- एसआईआर नो मैपिंग वाले 252951 वोटर के नोटिस डाउनलोडिंग का काम तेजी पर 18 जनवरी, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होगा विशेष अभियान भी बरेली, मुख्य संवाददाता। जिले में नो मैपिंग वाले 252951 मतदाताओं के नोटिस डाउनलोड होने का कार्य प्रगति पर है। नोटिस की प्रिंटिंग के लिए फर्म का चयन भी कर लिया गया है। अनमैप्ड मतदाताओं की सुनवाई का काम 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा। रोजाना अधिकतम डेढ़ सौ अनमैप्ड मतदाताओं की सुनवाई का कार्य किया जाएगा। वर्ष 2003 की मतदाता सूची से लिंक न होने वाले मतदाताओं को नोटिस जाने हैं। ईसीआई नेट से डाउनलोड नोटिस बीएलओ के जरिये वोटर के पास पहुंचेंगे। इसकी तैयारी तेजी से चल रही है। विधानसभा वार मतदाताओं की सुनवाई का 21 जनवरी से कार्य शुरू हो जाएगा। रोजाना अधिकतम 150 मतदाताओं की सुनवाई का कार्य किया जाएगा। इस काम को पूरा...