कानपुर, दिसम्बर 9 -- कानपुर। जॉब्सगार, एक टेक-सक्षम कॅरियर और रोजगार प्लेटफ़ॉर्म ने फिक्की फ्लो कानपुर के साथ मिलकर जॉब रेडी के पहले बैच की शुरुआत की। यह एक कम अवधि का बाजार की की जरूरतों पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य कानपुर की बेटियों को आज के बाजार के अनुसार स्पष्ट कॅरियर दिशा और जरूररी कौशल देना है। जॉब रेडी को जॉब्सगार के कानपुर कॅरियर सेंटर में पिछले एक वर्ष में किए गए आकलनों, काउंसलिंग और टेक आधारित प्रोफ़ाइल मूल्यांकन से मिली समझ के आधार पर तैयार किया गया है। इन अध्ययनों में सामने आया कि शहर के युवाओं में रोज़गार से जुड़ी मुख्य चुनौतियां कॅरियर की जानकारी की कमी और नौकरी को लेकर गलत समझ है। इसके बाद कौशल की कमी, जो उम्मीदवारों को बाज़ार की अपेक्षाओं के अनुसार तैयार नहीं होने देती, दूसरी बड़ी समस्या के रूप में सामन...