बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में लागू वर्टिकल व्यवस्था का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सहूलियत देना था, लेकिन वर्तमान में यह सिरदर्द बन चुकी है। शहर में हो रहे फॉल्ट, ट्रिपिंग की तुलना में लाइनमैन व गैंग की संख्या कम पड़ जा रही है। इतना ही नहीं उपभोक्ताओं को शिकायत करने व विभागीय अधिकारियों को फॉल्ट आदि की जानकारी देने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। शनिवार शाम सात बजे सतीपुर में ट्रांसफार्मर की केबल जलने से आनंद विहार कॉलोनी, नवादा शेखान, गुलजानर नगर व सतीपुर की बिजली गुल हो गई। हेल्पडेस्क पर फोन करने पर भी सुनवाई नहीं हुई। पार्षद पति द्वारा जेई, एसडीओ से कई बार शिकायत करने पर भी जब समाधान नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी तब रविवार शाम चार केबल सही होने के बाद आपूर्ति बहाल हुई। 21 घंटे बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं को ...