रांची, जुलाई 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। नेवरी के पास शनिवार रात करीब 11 बजे बूटी पाइपलाइन की मुख्य पाइप के क्षतिग्रस्त होने से रविवार को शहर की करीब 7 लाख की आबादी में नल से जल नहीं मिला। रात में क्षतिग्रस्त हुई पाइप को पीएचईडी के कर्मचारी अगली शाम करीब 7 बजे ठीक कर सके। इस तरह करीब 21 घंटे बाद पाइपलाइन दुरुस्त हुई। इस बीच राजधानी की बड़ी आबादी पानी के बेहाल होती रही। पूरा दिन पानी नहीं मिलने से लोग अपने जरूरी कार्य नहीं सके। बूटी जलागार से रातू रोड और टाउन लाइन के अलावा एमईएस को पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति नहीं की जा सकी। कई स्थानों पर तो लोगों को पीने के लिए जारबंद पानी खरीदना पड़ा। हालांकि रसोईघर समेत अन्य काम प्रभावित रहा। जो इलाके प्रभावित हुए हैं, वहां पर सोमवार को क्रमवार नल से जल मिलेगा। रातू रोड लाइन से जुड़े 4 लाख लोग परेशान ...