प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 12 -- बाघराय, हिन्दुस्तान संवाद। दुकान से आटा खरीदने गई महिला की कार की टक्कर से मौत हो गई। शुक्रवार शाम को पोस्टमार्टम से शव घर पहुंचा तो परिजन कार चालक की जांच कराने, आर्थिक मदद आदि की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया। एसओ के कार्रवाई के भरोसे पर परिजन मानें तो 21 घंटे बाद उसका शव अंतिम संस्कार को गया। बाघराय थाना क्षेत्र के भिटारा गांव निवासी दीपक सरोज के 42 वर्षीय पत्नी श्यामा की गुरुवार रात करीब आठ बजे आटा खरीद कर दुकान से घर लौट रही थी तभी अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा था। शुक्रवार शाम शव घर पहुंचा तो चीत्कार मच गया। श्यामा का पति भी शहर से घर आया तो मांगों को लेकर अंतिम संस्कार से इनकार कर घर पर ब...