इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। चार दिनों से कोहरा न होने के कारण अधिकतर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ गई है और वह समय से जंक्शन पर पहुंच रही है। लेकिन अमृत भारत एक्सप्रेस की रफ्तार अभी भी धीमी है मंगलवार को आने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस 21 घंटे की देरी से बुधवार की शाम 3 बजे के बाद जंक्शन पर पहुंची। वहीं आठ ट्रेनें भी 1 घंटे से लेकर सवा दो घंटे की देरी से आईं । दिसंबर की शुरुआत से ही कोहरा और सर्दी के चलते ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई थी जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। सर्द हवाओं के बीच यात्री जंक्शन पर ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे थे।वहीं यात्रियों के द्वारा टिकट कैंसिल कराने के कारण रेलवे को भी आय का काफी नुकसान हो रहा था।रात को आने वाली ट्रेन सबसे ज्यादा देरी से आ रही थी। चार दिनों से कोहरा...