नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- हाल ही में सोनी ने भारत में अपना 98 इंच स्क्रीन साइज वाला Bravia BZ30L सीरीज टीवी लॉन्च किया है, और और अब कंपनी ने भारतीय बाजार में खूबसूरत लुक और दमदार साउंड वाला LinkBuds Fit ईयरबड्स लेकर आई है। कंपनी लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत ईयरबड्स खरीदने वाले ग्राहकों को पोर्टेबल स्पीकर मुफ्त में दे रही है, जिसकी कीमत करीब 4000 रुपये है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में केस के साथ यह कुल 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। कितनी है कीमत और क्या है सोनी के नए ईयरबड्स में खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ.Sony LinkBuds Fit की खासियत सोनी के नए ईयरबड्स छोटे और लाइटवेट हैं। कंपनी का कहना है कि यह एयर फिटिंग सपोर्टर्स और ईयरबड टिप्स की मदद से सुरक्षित और आरामदायक फिट प्रदान करते हैं। ईयरबड्स में बेहतर एम्बिएंट साउंड मोड के साथ बे...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.