पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। एनएच-39 पर मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा कला मोहल्ले में अमानत नदी के समीप सोमवार की शाम में वाहन चेकिंग के दौरान 21 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के बाद मंगलवार को दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शहर थाना क्षेत्र के जेलहाता निवासी चिंटू कुमार और अतुल रंजन सिंह के रूप में हुई है। मेदिनीनगर सदर थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन को मिली कि ब्राउन शुगर की तस्करी संबंधी सूचना के बाद वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस टीम सोमवार की शाम में एनएच-39 पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस बल ने पीछा कर दोनों का पकड़ कर तलाशी ली। इ...