गोरखपुर, जुलाई 30 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत चुनाव को लेकर परिसीमन के बाद जिला पंचायत का एक और क्षेत्र पंचायत के 30 वार्ड समाप्त हो गए हैं। इस तरह अब जिला पंचायत के वार्डों की कुल संख्या 67 और क्षेत्र पंचायतों की कुल संख्या 1670 हो गई है। वहीं जिले की 21 पंचायतें समाप्त होने के साथ ही ग्राम पंचायतों की संख्या 1273 हो गई हैं। बड़हलगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत भैसौली में दो राजस्व गांव हुआ करते थे भैसौली और महुलिया खजुहा। बड़हलगंज नगर पंचायत के सीमा विस्तार में राजस्व गांव भैसौली का विलय हो गया, जिसके बाद एक मात्र बचे राजस्व गांव महुलिया खजुहा को नए ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाएगा। अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रस्तावित नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद व नगर निगम के सृजन एवं सीमा विस्तार के कारण विकासखंडों की प्रभावित ग्...