बस्ती, जून 7 -- बस्ती, हिटी। जिले के नारंग इंटर कॉलेज वाल्टरगंज के परिसर में 21 जून को जनपदीय खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह चैम्पियनशिप बाबा गोविन्द कलहंस स्पोर्ट्स ग्रुप वाल्टरगंज के संस्थापक चन्द्रभूषण सिंह कलहंस द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस खेल के सचिव संतोष जायसवाल ने पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए खो-खो खिलाड़ियों को खेल के बारे में जानकारी दी। इन्होने ने बताया कि खो-खो चैम्पियनशिप का आयोजन योग दिवस यानि 21 जून को नारंग इंटर कॉलेज के प्रांगण में किया जाएगा। जिसमें जनपद के सर्वश्रेष्ट बालिका एवं बालक की खो-खो टीम भाग लेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...