पलामू, अप्रैल 17 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हैदरनगर के निकाह भवन में हुई। अध्यक्षता मन्नान खान और संचालन जुबैर अहमद ने किया। बैठक में केंद्र सरकार की ओर से वक्फ कानून में किए गए संशोधन का कड़ा विरोध किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल को अनुमंडल क्षेत्र के मुस्लिम समाज के लोग हुसैनाबाद के लंबी गली स्थित इमली पेड़ के समीप जमा होंगे जहां से मौन जुलूस निकाला जाएगा, जो शहर के चौक बाजार होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक जाएगा। बैठक में तय हुआ कि अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ से मिलकर एक शिष्टमंडल ज्ञापन सौंपेगा। इसके बाद सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपने अपने गांव लौट जाएंगे। जुलूस को लेकर 11 लोगों की एक टीम बनाई गई है। जुलूस में शामिल लोगों का नेतृत्व करने व...