मैनपुरी, दिसम्बर 19 -- मैनपुरी। पंजाबी कालोनी स्थित सुराज हॉस्पीटल में 21 दिसंबर रविवार को नि:शुल्क विशाल जांच एवं परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चिकित्सकों द्वारा दांतों सहित अन्य सामान्य बीमारियों के मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। यह जानकारी अस्पताल संचालक डा. एके जौहरी ने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे से 3 बजे तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डा. चाहत जौहरी द्वारा दंत रोगियों का निशुल्क परीक्षण किया जाएगा। साथ ही फिजीशियन डा. नमन श्रीवास्तव द्वारा सामान्य मरीजों की निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। मरीजों की रक्त जांच होने छूट भी दी जाएगी। उन्होंने आमजन से शिविर का लाभ लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...