गाजीपुर, जून 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। ग्यारवहा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को सुबह छह से आठ बजे तक नेहरू स्टेडियम में योगाभ्यास कराया जाएगा। इसमें कुल लाभार्थियो की संख्या तीन हजार निर्धारित की गयी है। जिसकी व्यवस्था के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की समितियों का गठन कर उनके कार्यो एवं दायित्वों को भी सौपा गया है। इन तैयारियों पर चर्चा करने और बेहतर ढंग से योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर गुरुवार को सीडीओ संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई। इसमें सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी लेते हुए दिया निर्देशित किया। सीडीओ ने कहा कि योग दिवस से पूर्व स्थलीय निरीक्षण करते हुए सारी तैयारियां पूर्ण कर ले। गठित समितियों के सदस्य के रूप मे सौपे गये कार्यो एंव उत्तरदायित्वों का न...