मुजफ्फरपुर, अप्रैल 19 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। राजेपुर-करचौलिया पथ के चौड़ीकरण को लेकर मीनापुर में भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इसके हितबद्ध रैयतों को मुआवजा भुगतान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मीनापुर अंचल कार्यालय में 21 अप्रैल को शिविर लगाकर मुआवजा भुगतान किया जाएगा। जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। सभी रैयतों को स्वयं उपस्थित होकर भूमि से संबंधित सभी आवश्यक कागजात और पहचान पत्र लेकर आने को कहा गया है, ताकि इसका सत्यापन कर भुगतान की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। इस शिविर में रैयतों को जमीन का केवाला, खतियान, सौ-सौ रुपये का नान ज्यूडिशियल स्टांप पेपर, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, अपडेट लगान रसीद और एलपीसी के साथ उपस्थित होने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...