बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- 21 को शहर में लगेगा रोजगार मेला, 22 कंपनियां लेंगी भाग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार सरकार के युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के निर्देश पर जिले में 21 जनवरी को रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि नियोजन सह मार्गदर्शन मेला शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय परिसर में लगेगा। मेले में स्थानीय एवं बाहरी क्षेत्रों की करीब 22 प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी। मेले के माध्यम से विभिन्न पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आठवीं, दसवीं, बारहवीं, बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएड, आईटीआई, डिप्लोमा सहित अन्य योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले मे...