लखीमपुरखीरी, अप्रैल 17 -- लखीमपुर। लखनऊ-मैलानी रेल खंड का निरीक्षण करने डीआरएम का दौरा होगा। इस दौरान डीआरएम स्टेशनों का भी निरीक्षण करेंगे। लखनऊ डीआरएम गौरव अग्रवाल 21 अप्रैल को लखनऊ मैलानी रेलप्रखंड का निरीक्षण करेंगे। लखनऊ से सुबह नौ बजे डीआरएम स्पेशल चलेगी। 9.32 बजे बक्शीतालाब,10.07 बजे सिधौली 10.46 बजे सीतापुर,लखीमपुर स्टेशन 12.10 बजे पहुंचेगे। बीस मिनट निरीक्षण के बाद गोला 1.35 बजे फिर मैलानी जंक्शन 2.50 बजे पहुंच कर 70 मिनट निरीक्षण करेंगे। इसके बाद लखनऊ के लिए वापसी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...