बरेली, दिसम्बर 2 -- बरेली। बरेली कॉलेज के भौतिक विज्ञान विभाग के 100 वर्ष पूरे हो चुके है। इस उपलक्ष्य में विभाग पहली बार पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। विभागाध्यक्ष प्रो. वीपी सिंह ने बताया कि विभाग की स्थापना 1925 में हुई थी, इसके गौरवशाली इतिहास को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए तैयारी जारी है। 21 दिसंबर को होने वाले पुरातन छात्र सम्मेलन के लिए 48 के करीब पंजीकरण हो चुके हैं। विभाग में शताब्दी वर्ष कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। बताया कि विभाग से स्नातक और परास्नातक करने वाले कई विद्यार्थी डीआरडीओ, इसरो, बीएआरसी, ओएनजीसी से लेकर प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत हैं। पुरातन छात्र सम्मेलन में विश्वविद्यालय के पुराने शिक्षकों, छात्रों से संपर्क कर पंजीकरण कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...