जमशेदपुर, अगस्त 19 -- जमशेदपुर। बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन में रहने वाले बुजुर्गो के लिए 21 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह आयोजन बुजुर्गो के हित में गठित सामाजिक संस्था जीवन ज्योति के बैनर तले दिन के 10 बजे से आरम्भ किया जायेगा। यह निर्णय काशीडीह सामुदायिक भवन में मंगलवार को जीवन ज्योति की एक विशेष बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता डाक्टर अरुण कुमार ने की। बैठक में मौजूद संस्था के महासचिव मनोज मिश्रा ने बताया कि 21 अगस्त को पूरी दुनिया में बुजुर्ग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्गो के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। एमजीएम के पूर्व अधीक्षक एवं जीवन ज्योति के अध्यक्ष डाक्टर अरुण कुमार की देख रेख में बुजुर्गो की स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम संचालित होगा, जिसमे वे...