जामताड़ा, अगस्त 19 -- जामताड़ा। केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं 21 अगस्त को अपराह्न 2:30 बजे से डीसी कार्यालय के समक्ष धरना देंगी। यह जानकारी यूनियन के राज्य कोषाध्यक्ष कॉमरेड लखन लाल मंडल एवं सीआईटीयू नेता चंडी दास पूरी ने बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि धरना की प्रमुख मांगों में आंगनवाड़ी केंद्रों में अनिवार्य एफआरएस को समाप्त करना, गरीबों का पोषाहार आधार लिंक के नाम पर रोकना बंद करना, विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्यों से मुक्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी का भुगतान, गुजरात हाईकोर्ट के आदेशानुसार सेविका-सहायिकाओं की ग्रेड प्रोन्नति एवं मानदेय वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...