बलिया, नवम्बर 19 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर 21 नवम्बर की शाम गंगा बहुद्देश्यीय सभागार में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें देश के जाने-माने कवि, गीतकार और शायर अपनी गीतों और नज्मों की हाजिरी लगाएंगे। इसमें यश भारती से सम्मानित डॉ. उदय प्रताप सिंह, वसीम बरेलवी और डॉ. सरिता शर्मा शामिल हैं। पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर आयोजन की पूरी जानकारी दी। बताया कि कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तथा 'नेताजी' के साथी रहे माता प्रसाद पाण्डेय होंगे। इनके अलावा बलिया के सांसद सनातन पाण्डेय, सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी, घोसी सांसद राजीव राय, गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी समेत कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्...