कानपुर, मई 18 -- कानपुर। आईटीआई पांडु नगर में 21 मई को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है। टाटा मोटर्स लखनऊ और पंतनगर नौकरियों का ऑफर लेकर आ रही हैं। आईटीआई उत्तीर्ण महिला व पुरुष जिनकी आयु 18-25 वर्ष है वह प्रतिभाग कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पद के लिए 18 से 32 वर्ष टेम्पोरेरी वर्कमेन पद और 18 से 28 वर्ष टेम्पोरेरी ऑपरेटर पद के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप के लिए 13480 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड, 14827 से 17500 रुपये तक टेंपोरेरी वर्कमेन व टेंपोरेरी ऑपरेटर के लिए 14000 से 17000 रुपये सैलरी व अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल इंश्योरेंस, ट्रांसपोर्टेशन, यूनिफार्म, कैंटीन, शू, पीपीई किट, अटेंडेंस अवॉर्ड आदि सुविधाएं मिलेंगी। कंपनी रिटेन और इंटरव्यू के जरिए चयन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...