बदायूं, अप्रैल 27 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रविवार को जिले के 21 केंद्रों पर ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा का आयोजन किया। 10:00 बजे से शुरू हुई परीक्षा 12:00 बजे संपन्न हुई। परीक्षा में करीब 10000 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। एडीएम सिटी सौरभ ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरह से संपन्न हुई। किसी भी केंद्र से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है। कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी की गई। इसके अलावा सभी केंद्रों के लिए भी स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...