हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता वैशाली जिले में अलग-अलग थाना एवं ओपी क्षेत्र में अभियान चलाकर पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट कांड में एक, वारंट मामले में एक, उत्पाद अधिनियम मामले में आठ एवं अंतिम मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नशीले पदार्थ के विरुद्ध छापेमारी कर बालीगांव थाना क्षेत्र से 191. 25 लीटर विदेशी शराब एवं 251 लीटर कोरेक्स सिरप बरामद किया है। वही पुलिस ने 21 कुर्की वारंट को निष्पादन किया। विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर 82 हजार जुर्माना लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...