मथुरा, जनवरी 14 -- कोसीकलां। क्षेत्र के गांव कामर में दुर्वासा ऋषि आश्रम में 21 कुण्डीय नवदिवसीय सहस्त्रचंडी महायज्ञ महोत्सव का भव्य आयोजन 14 से 23 जनवरी तक किया जाएगा। इसमें 14 जनवरी को कलश यात्रा से अखंड श्रीराम नाम संकीर्तन का शुभारंभ होगा। 14 जनवरी प्रातः 8 बजे कलश स्थापना के बाद यज्ञ प्रारंभ होगा। प्रतिदिन सायं 6 से रात्रि 9 बजे तक भव्य रामलीला महोत्सव होगा। इसमें रामकथा एवं विभिन्न लीला प्रसंगों का मंचन किया जाएगा। 22 जनवरी को संत सम्मान एवं भंडारा आयोजित होगा। 23 जनवरी को 52 पाल के विशाल भंडारे से महोत्सव का समापन होगा। इसमें संत-महात्मा, विद्वान एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। मंदिर के महंत बलरामदास महाराज ने क्षेत्रवासियों से अधिक संख्या में पहुंचकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...