संभल, मई 1 -- संघर्ष, मेहनत और जुनून अगर सच्चे हों तो मंजिल कितनी भी दूर क्यों न हो, उसे पाया जा सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी है अमरोहा जिले के तोफापुर भवानीपुर गांव निवासी तरबसु चौधरी और उनकी छोटी बहन गुंजन चौधरी की है, जो 21 किलोमीटर रोजाना साइकिल चलाकर अभ्यास कर रहे हैं और अब नेशनल स्तर पर चमक रहे हैं। तोफापुर भवानीपुर गांव निवासी तरबसु चौधरी और उनकी बहन गुंजन चौधरी पिछले दो वर्षों से संभल जिले में असमोली क्षेत्र के अकबरपुर गहरा गांव स्थित स्पोर्ट्स एकेडमी में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। तरबसु चौधरी शॉर्टपुट (गोला फेंक) के शानदार खिलाड़ी हैं, वहीं गुंजन हैमर थ्रो में अपना हुनर दिखा रही हैं। मैदान में घंटों पसीना बहाने का नतीजा यह रहा कि दोनों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीते और अब राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी चमकने लगे हैं। र...