हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम के पुराने वार्ड की सीवरेज योजना का मंगलवार को सांसद अजय भट्ट और मेयर गजराज बिष्ट ने शुभारंभ किया। पंद्रह किमी बिछाई जाने वाली सीवर लाइन के लिए 21 करोड़ रुपये खर्च होगी। इसके बनते ही निगम के सभी पुराने वार्ड में बने घरों में सीवरेज कनेक्शन लग जाएंगे। नगर निगम के पुराने 33 वार्ड मे से अभी भी कई क्षेत्र सीवरेज से नहीं जुड़ सके है। इसके लिए सीवरेज योजना बना कर जल निगम ने बजट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा था। अब इसकी मंजूरी विभाग को मिल गई है। मंगलवार इसके निर्माण कार्यों का शुभारंभ काठगोदाम में नरमीन चौराहे पर किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि सीवर लाइन बिछाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब इसके बनने से खुली नालियों मे बहने वाले सीवर से लोगो को राहत मिलेगी। इसके पर्याव...