नई दिल्ली, जून 6 -- Dividend Stock: शेयर बाजार में आज 21 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर रही हैं। इन 21 कंपनियों में बैंक ऑफ बड़ौदा, टाटा स्टील, HDFC Asset Management Company Ltd भी हैं। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की तरफ से एक शेयर पर 90 रुपये का डिविडेंड दिया जा रहा है।1 रुपये या उससे कम का डिविडेंड देने वाली कंपनियां IFGL Refractories Ltd की तरफ से एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। क्यूजीओ फाइनेंस लिमिटेड की तरफ से हर एक शेयर पर 0.15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। पंचशील ऑर्गेनिंक लिमिटेड ने हर एक शेयर 0.80 रुपये, निक्को पार्क्स एंड रिसॉर्ट ने एक शेयर पर 40 पैसे का डिविडेंड और टॉस दी क्वाइन लिमिटेड एक शेयर पर 50 पैसे का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। Ramkrishna Forgings Ltd ने एक शेयर पर...