चतरा, दिसम्बर 19 -- चतरा, संवाददाता। कुंदा और लावालोँग और राजपूर पुलिस ने शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर 21 एकड़ में लगे पोस्ते के खेती को नष्ट किया है। कुंदा थाना क्षेत्र के खुशीयाला गांव में 5 एकड़ और लावालौंग थाना अन्तर्गत शोरू नावाडीह गांव से सटे जंगल में करीब 14 एकड़ में पोस्ते की खेती को नष्ट किया गया है। वहीं राजपुर थाना अंतर्गत बघमरी एवं बिरबिरा में 2एकड़ में लगे अवैध पोस्ते की खेती को पुलिस ने नष्ट किया है। ये खेती वन भूमि में की जा रही थी। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि अवैध अफ़ीम की खेती को शुरुआती अवस्था में ही नष्ट किया गया। अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है तथा उनके विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...