बिहारशरीफ, अक्टूबर 17 -- 21 उड़नदस्ता दल और 21 स्टैटिक टीमें निर्वाचन व्यय और आदर्श आचार संहिता पर रख रहीं नजरें सभा-जुलूस, रैली व रोड शो के लिए निर्वाची पदाधिकारी से लेनी होगी अनुमति 21 चेक प्वायंट पर तीन पालियों में 63 दंडाधिकारी नियुक्त हर दिन आदर्श आचार संहिता का प्रतिवेदन भेजें निर्वाचन विभाग को सभी विधान सभा क्षेत्रों में 24 घंटे काम कर रहा आदर्श आचार संहिता कोषांग फोटो : डीआरडीए : बिहारशरीफ डीआरडीए कार्यालय में शुक्रवार को आदर्श आचार संहिता कोषांग की बैठक में शामिल नोडल पदाधिकारी रंजीत कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में छह नवंबर को मतदान होने हैं। इसके साथ ही, पूरे जिले में आचार संहिता भी लागू है। किसी भी सभा, जुलूस, रैली, रोड शो के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी से अनुमति लेनी होगी। अगर कही...