देवरिया, मार्च 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में हाल के दिनों में हुई अधिकांश घटनाओं का पुलिस ने चंद दिनों में ही पर्दाफाश कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी भी की। लेकिन जिले के 21 इनामी अपराधी पुलिस के लिए अब चुनौती बन गए हैं। इन 21 अपराधियों पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इसमें से कुछ इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी को पुलिस की स्पेशल टीम भी गठित की गई, बावजूद इसके इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई। एक बार फिर इनकी गिरफ्तारी के लए संबंधित थाने के साथ ही एसओजी को भी जिम्मेदारी दी गई है। हाल के दिनों में जिले में अपराध पर अंकुश लगे हैं और पुलिस लगातार अभियान चलाकर अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। अपराध पर भले ही पुलिस ने लगाम तो लगा दिया है, लेकिन पुलिस की रिकार्ड में इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। लार थाना क्षेत्र में 1987 में एक...