प्रयागराज, सितम्बर 3 -- प्रयागराज। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से नौटंकी विधा के संवर्द्धन के लिए केंद्र के सभागार में पांच दिवसीय नौटंकी समारोह का आयोजन आठ सितंबर से किया जाएगा। समारोह में पूरे प्रदेश से कुल 21 नाट्य संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुति देने के लिए आवेदन किया था, जिसमें केंद्र के निर्णायक मंडल ने पांच नौटंकी को समारोह के लिए चयनित किया है। इसका शुभारंभ विनोद रस्तोगी स्मृति संस्थान, प्रयागराज की प्रस्तुति 'बंटवारे की आग से होगा। इसके बाद अगले चार दिनों में कृष्ण भक्ति दानवीर राजा मोरध्वज, महाराजा भर्तहरि, सत्यवादी हरिशचंद्र व समापन अबू हसन नौटंकी से होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...