भागलपुर, अप्रैल 17 -- 21 अप्रैल को रद्द रहेगी साहिबगंज बरहरवा पैसेंजर ट्रेन सबवे निर्माण के कारण 6 घंटे के लिए रहेगा सभी ट्रेनें ब्लॉक तीनपहाड़ और कल्याणचक स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 48 और कल्याणचक और तालझारी स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 50 के बदले सबवे के निर्माण के लिए 21 अप्रैल को बरहरवा-साहिबगंज सेक्शन में 06 घंटे का ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगी। इस वजह से ट्रेन संख्या 53411/53412 बरहरवा-साहिबगंज- बरहरवा पैसेंजर रद्द रहेगी। ट्रेन संख्या 53022 साहिबगंज-अजीमगंज पैसेंजर 21 अप्रैल से शुरू होने वाली यात्रा को 02 घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...