मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता बीआरएबीयू में 21 अगस्त से स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा होगी। विवि प्रशासन ने संशोधित शिड्यूल जारी किया है। परीक्षा दो पालियों में होगी। चार ग्रुप में विषयों को बांटा गया है। पहली पाली की परीक्षा 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली एक से चार बजे तक होगी। 3 सितंबर तक परीक्षा चलेगी। इन ग्रुप में इस विषय को किया गया शामिल: ग्रुप ए में भौतिकी, होमसाइंस, इकोनॉमिक्स, भूगोल, हिन्दी और म्यूजिक और ग्रुप बी में जूलॉजी, साइकोलॉजी, सोशोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, अंग्रेजी और फिलॉसफी विषय को रखा गया है। ग्रुप सी में इतिहास, केमेस्ट्री, संस्कृत, बांग्ला, पर्सियन, भोजपुरी विषय है। ग्रुप डी में कॉमर्स, बॉटनी, मैथ, पॉलिटिकल साइंस, मैथिली और उर्दू को रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...