रुडकी, अगस्त 8 -- भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि ऊर्जा निगम द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर को कतई लगने नहीं देंगे। शुक्रवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि इसके विरोध में 21 अगस्त को भारी संख्या में किसानों द्वारा ऊर्जा भवन देहरादून में स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर संजीव सैनी, कालूराम, सुखराम पाल, वेदपाल, वेद फौजी, शिवम चौधरी, छोटा सैनी, मांगेराम आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...