नई दिल्ली, अगस्त 13 -- ऑनर के नए फ्लिप फोन Honor Magic V Flip 2 का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 21 अगस्त को लॉन्च होगा। फोन को कंपनी सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन ऑफिशियल फोटोज से फोन के डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है। साथ ही लीक रिपोर्ट्स में इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं डीटेल। ऑफिशियल फोटो के अनुसार फोन में कंपनी बड़ा एक्सटर्नल डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इसका ड्यूल कैमरा लेआउट पिछले मॉडल से अलग होगा। फोन का फ्लैश लोअर हाफ में दिया गया है, ताकि स्क्रीन एरिया को मैक्सिमाइज किया जा सके। फोन के कवर डिस्प्ले के बारे में कहा जा रहा है कि यह 4 इं...