रुडकी, अगस्त 13 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। इसके साथ ही 21 अगस्त को देहरादून में सचिवालय घेराव की चेतावनी दी। भाकियू जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक सेठ को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति कुंतल किया जाए। उत्तराखंड में किसानों को खेती के लिए बिजली मुफ्त दी जाए और स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं, मोटरसाइकिल आदि वाहनों का दस से बीस हजार का चालान बंद कर केवल सौ रुपए का चालान किया जाए। सौर ऊर्जा पर किसानों को छूट दी जाए और किसानों का कर्ज माफ किया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ गढ़वाल मंडल सचिव जगमोहन कपूर, नवीन कुमार, सुक्रम पाल, विक्रांत चौधरी, राजकमल, प्रबोध कुमार, अशोक चौधरी, कवर पाल सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, राजकुमार, राशिद,...