गुमला, नवम्बर 18 -- गुमला प्रतिनिधि। ग्रामीणों को पंचायत व गांव स्तर पर ही सरकारी सेवाओं का त्वरित लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक पूरे जिले में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस महत्वाकांक्षी अभियान की पूरी तैयारी कर ली है।अभियान के तहत जिले के प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक शिविर लगाया जाएगा। शिविरों में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट, अबुआ आवास और राशन कार्ड से जुड़े कार्यों का निपटारा किया जाएगा।इसके अलावा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, वन पट्टा तथा आंदोलनकारियों के प्रमाण पत्र से जुड़े आवेदन भी शिविर में स्वीकार किए जाएंगे। ...