मैनपुरी, जुलाई 29 -- मैनपुरी। कलक्ट्रेट के अधिवक्ताओं की आरओ कोर्ट में नए वादों को दाखिल करने को लेकर चल रही हड़ताल 21वें दिन भी जारी रही। कलक्ट्रेट के सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया जा रहा है। वकीलों की आरओ कोर्ट में वाद न लिए जाने के मसले पर तीन बार वार्ता भी हो चुकी है लेकिन हड़ताल खत्म नहीं हो सुकी। सोमवार को भी वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। कलक्ट्रेट पर पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए मांगों को पूरा करने के मांग की। सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम वकीलों ने एडीएम न्यायिक ज्ञानेश्वर प्रसाद को ज्ञापन दिया। जानकारी दी कि सौ सालों से राजस्व न्यायालय में काम हो रहा है। जिसमें संयुक्त प्रांत काश्तकारी अधिनियम, जमींदारी विनाश अधिनियम, भूमि व्यवस्था अधिनियम और नई राजस्व संहिता 2006 लागू होने के बाद राजस...