बरेली, जुलाई 22 -- 21वीं सब जूनियर, 30वीं राष्ट्रीय कोर्फबॉल चैंपियशिप बालक-बालिका 24 से 27 जुलाई तक ताम्बरम तमिलनाडु में होने जा रही है। इसके लिए 19 जुलाई को उत्तर प्रदेश बालक एवं बालिका टीम का चयन उड़ान ग्लोबल स्कूल फतेहगंज पश्चिमी में हुआ था। जिन बच्चों का चयन किया गया उनको किट वितरण किया गया। चैंपियनशिप के लिए यह दोनों टीमें 21 जुलाई सोमवार को उत्तर प्रदेश से तमिलनाडु के लिए रवाना हुई। बरेली से जूनियर टीम में पारस मिश्रा, वीर प्रताप सिंह, संस्कार,अरिजीत शर्मा, सुहानी, इशिता, गार्गी। लखनऊ से अमन राजपूत, अनुकृति, आकृति गोरखपुर से शाहिद, आदित्य, प्रियल सिंह शामिल हैं। जबकि सब जूनियर में बरेली से 14 बच्चों का चयन हुआ। इसमें अंतरिक्ष, वैभव, अर्णव, पुनीत, फरमान, श्रेष्ठ आदि हैं। बालिका वर्ग में हर्षिता, मुस्कान, डिजना, ईशल शामिल हैं। सोमवार...