नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मलेशिया में आयोजित 'आसियान-भारत' शिखर सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है। इस अवसर पर उन्होंने 47वें आसियान शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए मलेशिया और उसके प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को बधाई दी, साथ ही भारत के लिए देश समन्वयक के रूप में भूमिका निभाने के लिए फिलीपींस की सराहना की। कुआलालंपुर में 22वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जोर दिया कि 21वीं सदी हमारी सदी है, भारत और आसियान की सदी। इस दौरान उन्होंने पूर्वी तिमोर को आसियान समुदाय का 11वां सदस्य देश बनाने का हार्दिक स्वागत किया। इसके अलावा, थाईलैंड की राजमाता सिरीकित के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत औ...