रांची, जून 12 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली के सुलुमजुड़ी स्थित दा विलेज रिसोर्ट परिसर में 14 से 15 जून तक 21वीं झारखण्ड राज्य जूनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों लगभग 300 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे। इस संबंध में सिल्ली वुशु एकाडमी के कोच वाहिद अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी हैदराबाद में आयोजित जूनियर नेशनल में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...