गढ़वा, अगस्त 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। स्थानीय जीएन कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में रविवार को 21वीं जिला स्तरीय स्कॉलरशिप प्रतिभा खोज परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। परीक्षा अगले 31 अगस्त को विभिन्न प्रखंडों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में होगी। जिला पब्लिक स्कूल समन्वय समिति के अध्यक्ष सह शिक्षाविद् अलखनाथ पांडेय ने बताया कि परीक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा जिले के छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा साबित करने और आगे की पढ़ाई में प्रोत्साहन पाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के जरिए न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक क्षमता का आकलन होता है, बल्कि उनमें प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास भी विकसित होता है। उन्होंने कहा कि इसी परीक्षा से निकलकर अनेक छात्र-छात्राएं आगे चलक...