चतरा, अगस्त 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। जीतनी मोड़ स्थित लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में रविवार को चतरा जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 21वीं चतरा जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता कार्यक्रम 2025 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पुर्व मंत्री सत्यानंद भोगता ने इसका विधिवत उदघाटन किया। भोगता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया एवं शुभकामनाए दी। मौके पर जिलाध्यक्ष नवल किशोर यादव बीएड कॉलेज के प्राचार्य लाला प्रसाद साहू , जीतेन्द्र चंद्रवंशी, दीपक साहू, उमेश कुमार, प्रकाश सिन्हा, शंभू कुमार विशाल कुमार, सुजीत कुमार, राम प्रकाश, रितेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...