देहरादून, जुलाई 1 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। 21वीं गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिक मंगलवार को स्थापना दिवस पर एकजुट हुए। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने नौकरी के दौरान की यादें ताजा करने के साथ ही स्थापना दिवस का जश्न मनाया। मोथरोवाला स्थित वेडिंग प्वाइंट में 21वीं गढ़वाल राइफल्स का स्थापना दिवस समारोह आयोजित हुआ। बटालियन के गौरव सैनिकों ने अजेय इक्कीस, गढ़वाल राइफल्स और देश के समस्त सैनिकों और उनके परिवारों की खुशहाली की कामना की। पूर्व सैनिकों ने कहा कि वह आज भी हर विकट परिस्थिति में देश की सुरक्षा के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर बटालियन के प्रथम ऑनरेरी कैप्टन सोवन सिंह बिष्ट, उज्ज्वल सिंह, उत्तम सिंह रावत, सूबेदार मेजर भगवान सिंह राणा, सूबेदार जयपाल सिंह, केसर सिंह, महेश बिष्ट समेत पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिक अपने परिवार के साथ शामिल हुए।

हि...