नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए एक जरूरी खबर है। पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हालिया नोट में कहा गया है कि कुछ मामलों में एक ही परिवार के एक से अधिक सदस्यों को लाभ मिल चुका है। ऐसे मामलों में लाभ अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं, जब तक कि फिजिकल वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो जाता। किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने रिकॉर्ड की जांच और अपडेट करें ताकि भविष्य में भुगतान में कोई रुकावट न आए। बता दें कि यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को आय सहायता दी जाती है।कब आएगी 21वीं किस्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान योजना के 21वीं किस्त अक्टूबर के महीने में आ सकती है। सरकार किसानों को दिवाली से पहले 21वीं किस्त का पैसा उनके खाते में भेज सकती है।प...