नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- PM-Kisan 21sth Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की 21वीं किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। देशभर में 10 करोड़ से अधिक किसान इस किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकारों द्वारा एक विशाल पंजीकरण और सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पात्र किसानों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। यह अभियान किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को हर साल Rs.6,000 की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजती है।अब नवंबर के पहले हफ्ते की चर्चा पहले ऐसी उम्मीद थी कि किसानों के खातों में Rs.2,000 की अगली किस्त दिव...