देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून। हजारा अरोड़ वंश बिरादरी वेलफेयर सोसायटी की ओर से 21 दिसंबर को 21वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सोसायटी के प्रधान सुरेन्द्र अरोड़ा ने मंगलवार को प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि संस्था कई वर्षों से वैवाहिक परिचय सम्मेलन आयोजित करवा रही है। इस वर्ष भी 21वां वैवाहिक परिचय सम्मेलन 21 दिसंबर को मनभावन पैलेस, पटेल नगर में होगा। फार्म 21 स्थानों में वितरित होंगे। सम्मेलन में लगभग 350 से अधिक प्रत्याशी भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल मारवाह शिरकत करेंगे। इस दौरान उप प्रधान वीना मुगलानी, सचिव श्याम सुन्दर अरोड़ा, उप सचिव सविन्दर पाल, कोषाध्यक्ष राजेश अरोड़ा, बाबू राम सहगल, दिनेश अरोड़ा, भूषण डंग, जतिन सडाना, चन्द्र मोहन अरोड़ा, सरोज सचदेवा, दीपक ग्रोवर, किरण बाला, सरदा...